योजना का लाभ उठाने हेतु आवेदन देने की प्रक्रिया ?« Back to Questions List
उत्तर - सर्वप्रथम योजना का लाभ उठाने हेतु आवेदक द्वारा एक ऑनलाईन आवेदन पत्र भरना अनिवार्य है। ऑनलाईन आवेदन “आर्थिक हल, युवाओं को बल” के वेब साईट http://www.7nishchay-yuvaupmission.bihar.gov.in पर लौग कर किया जा सकता है। सर्वप्रथम आवेदक वेब साईट के होम पेज पर New Application Registration पर जा कर पंजीकरण करेगा। पंजीकरण पश्चात आवेदक को एक One time password (OTP) SMS एवं Email द्वारा मिलेगा, जिसकी सहायता से वह आगे की आवेदन प्रक्रिया कर सकेगें। OTP की जाँच के पश्चात आवेदक अपने user id एवं password की सहायता से आगे की आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकेगें एवं अपने जरूरत अनुसार एक योजना का चयन कर सकेगें।
ऑनलाईन आवेदन से पूर्व यह आवश्यक है की आवेदक अपने E-mail Id एवं Mobile No. तैयार रखे।
|
Please log in to post questions/answers: