यदि आवेदक दिये गए तिथि पर जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र पर किसी कारण नहीं जाता है तो ?« Back to Questions List
17. यदि आवेदक दिये गए तिथि पर जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र पर किसी कारण नहीं जाता है तो ?
उत्तर- ऐसी परिस्थिति में आवेदक को एक नई तिथि पर बुलाया जाएगा। ऐसा मौका उन्हें तीन बार दिया जाएगा। यदि तीन बार में भी आवेदक नहीं आते है तो वह " युवा निश्चय सुविधा केंद्र " फ़ोन नंबर 18003456444 पर फ़ोन कर पुनः एक तिथि जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र पर जाने हेतु निर्धारित करा सकते है।
|
Please log in to post questions/answers: