Berojgari Bhatta – APPLY NOW & Get Rs.2500/- Month
After 2014, the Berojgari Bhatta Scheme was stopped by the Government, but now it will start again. All the Employment Exchange process on the state level has been now merged with the Central Government. Now the Present Government has taken an initiative to give Rs.2500/- to every Berojgar person of this country.
Here are the Steps to Apply for the Berojgari Bhatta :
- First you need to Register Yourself in National Career Service.
- Every District has their own Employment Exchange – Go visit there
- Other wise you can also Apply on this Website, We will deliver Details on Your Whatsapp No.
-
Just follow the Instruction Here and Apply online.
हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस द्वारा अपने वचन पत्र में प्रदेश के किसानों का कर्जा माफ करने के साथ ही बेरोजगारों को भत्ता देने की घोषणा की गई थी। प्रदेश सरकार द्वारा किसानों का कर्जा माफ कर दिया गया है। किसानों का कर्जा माफ होने के बाद क्षेत्र के बेरोजगारों में भत्ता पाने की चाह बढ़ गई है।
इस चाह में क्षेत्र के बेरोजगारों में अपना रोजगार पंजीयन कराने की होड़ मच गई है। नगर के विभिन्न नागरिक सुविधा केंद्रों पर बेरोजगार युवा बड़ी संख्या में रोजगार पंजीयन कराने के लिए पहुंच रहे हैं। हालांकि इस संबंध में अभी ऐसा कोई आदेश आया नहीं है। और नहीं कोई नियमों का दायरा सामने आया है कि किन लोगों को इस योजना का लाभ मिलना है और इसके लिए क्या नियम व शर्तें है। कौन इसके लिए वैध है। इन सब बातों के चलते हर युवा अपना पंजीयन कराने में लग गया है। बेरोजगार युवा नागरिक सुविधा केंद्रों पर पहुंचकर योजना की जानकारी जुटा रहे है। पंजीयन करा रहे है।
प्रतिदिन बड़ी संख्या में युवा पंजीयन किए जा रहे हैं। वैसे बेराेजगारों को भत्ता मिले या नहीं, लेकिन पंजीयन उनके लिए भविष्य में उपयोगी ही साबित होगा। क्योंकि वर्तमान समय में अधिकांश रोजगार पाने के लिए पंजीयन का होना जरूरी होता है।